सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) 2024: 8.2 प्रतिशत ब्याज दर का लाभ उठाएं, नियम, पात्रता एवं दस्तावेज | Sukanya Sambriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना 2024, लाभ और विशेषताएं, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, (sukanya sambriddhi yojana 2024 in Hindi)(Benefits, Eligibility, Documents, Application Process, Official Website, Helpline Number)

Sukanya Samriddhi Yojana: भारत केंद्र सरकार द्वारा “सुकन्या समृद्धि योजना” बालिकाओं के लिए आरंभ कि गई योजना है। मूल रूप से यह एक बचत योजना है। यह योजना 10 वर्ष से कम की आयु की लड़कियों के माता-पिता द्वारा लड़कियों का अकाउंट खुलवाने के लिए बनाई गई है।  इस योजना को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना का एक अहम हिस्सा माना गया है। 

इसके अंतर्गत लड़कियों की पढ़ाई उनके आगे की शिक्षा और शादी ब्याह के खर्चे के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना में 10 वर्ष से कम की आयु की लड़कियों के माता-पिता उनके आने वाले भविष्य को सुरक्षित करने हेतु इस योजना के अंतर्गत निवेश कर सकते हैं जिसके अंतर्गत माता-पिता 250 रुपए से लेकर 1.5 रुपए तक निवेश कर सकते हैं। 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य केवल बेटियों के भविष्य को सुरक्षित रखना है साथ ही साथ योजना की निवेश अवधि 15 साल तक है जिसके तहत लड़की की आगे की शिक्षा या फिर शादी के लिए पैसा इकट्ठा किया जा सके।  यहां पर माता-पिता लड़की के नाम पर खाता खोल सकेंगे। 

Sukanya Sambriddhi Yojana
Sukanya Sambriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना 2024 (Sukanya Samriddhi Yojana 2024)

Table of Contents

योजना का नामसुकन्या समृद्धि योजना
किसने लांच कीकेंद्र सरकार द्वारा
राज्यकेंद्र सरकार
लाभार्थीजन्म से 10 वर्ष तक की बालिकाएं  
उद्देश्यबेटियों के भविष्य को बेहतर बनाना
निवेश राशि  न्यूनतम 250, अधिकतम 1.5 लाख
निवेश अवधि15 वर्ष 
ब्याज दर8% प्रतिवर्ष   
हेल्पलाइन नंबर1800 -223-060
साल2024
कैटेगरीCentral Government Scheme

सुकन्या समृद्धि योजना  क्या है (What is Sukanya Samriddhi Yojana)

केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों के लिए निवेश करने के लिए इस स्कीम को चलाया गया है।  इस योजना के अंतर्गत यदि लड़की के मां-बाप या  अभिभावक वार्षिक ₹10000 की रकम जमा करते हैं तो वे मैच्योरिटी के समय पर 4.48 लाख रुपए तक की एक बड़ी रकम जमा कर पाते हैं। 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की लड़कियों के भविष्य को वित्तीय रूप से सुरक्षित करना है।  यह “सुकन्या समृद्धि खाता” लड़की के नाम पर खुलवाया जाता है। इस योजना से आप एक बहुत अच्छे ब्याज मिलने का फायदा उठा सकते हैं साथ ही साथ जैसा कि यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है तो यह आपके लिए बिल्कुल सुरक्षित योजना है। 

यहां पर आप लंबे समय तक अपना पैसा निवेश कर सकते हैं और मैच्योरिटी के समय पर एक बड़ी रकम इकट्ठा पा सकते हैं।  सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप अपने पास के किसी भी सरकारी या निजी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं। 

“सुकन्या समृद्धि योजना” के अंतर्गत केंद्र सरकार 8.2 % ब्याज दर आपकी रकम पर आपको देता है और जब लड़की 18 वर्ष की हो जाती है तो इसका 50% पैसा आप निकाल सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि इस योजना के अंतर्गत आपके निवेश पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगाया जाता। 

सुकन्या समृद्धि योजना का मूल उद्देश्य (Sukanya Samriddhi Yojana Objectives)

सुकन्या समृद्धि योजना का मूल उद्देश्य बेटियों की शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन करना  है ताकि उन्हें उच्च शिक्षा में वित्तीय समस्या का सामना न करना पड़े और जब यह बेटियां विवाह योग्य हो जाए तो उनके माता-पिता या अभिभावकों को पैसों की कमी का सामना न करना पड़े यह  इस योजना का उद्देश्य है 

साथ ही साथ “भ्रूण हत्या” को रोकना भी इसका एक मुख्य उद्देश्य है। इस योजना से हमारे देश की बेटियों के आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे और वह भी देश के लिए कुछ करके और बनके अपना नाम ऊंचा कर सकेंगी। इस योजना के अंतर्गत एक ही परिवार की तीन बेटियों को आसानी से इस योजना का लाभ मिल सकेगा। 

सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे और विशेषताएं (Sukanya Samriddhi Yojana Benefits)

सुकन्या समृद्धि योजना से भारत की बेटियों को होने वाले फायदे और इसकी विशेषताएं इस प्रकार है –

  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत लड़कियों को जमा पैसे पर  8.2 % ब्याज दर प्राप्त होगा। 
  •  सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आपको वार्षिक 1 अप्रैल को इस खाते में पैसा जमा करना होता है और यह खाता एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर भी किया जा सकता है। 
  • जैसा की सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है तो इसमें आपको किसी प्रकार की अविश्वसनीयता का कोई प्रावधान नहीं है यहां आपको गारंटी रिटर्न मिलता ही है। 
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जब लड़की की आयु 18 वर्ष की हो जाए तो उच्च शिक्षा के लिए 50% पैसा निकालने का विकल्प है। 
  • यदि आप मैच्योरिटी के बाद खाता बंद नहीं करते तो आपको इस योजना के तहत अपने खाते पर ब्याज का फायदा मिलता रहता है। 

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत योग्यता पात्रता (Sukanya Samriddhi Yojana Eligibility)

  • योजना के अंदर लड़की के नाम पर उसके कानूनी अभिभावक खाता खोल सकते हैं। 
  • सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खोलने के समय लड़की की आयु 10 वर्ष या उससे कम होनी अनिवार्य है। 
  • इस योजना के अंतर्गत परिवार में तीन बेटियों के अकाउंट खोले जा सकते हैं। 
  • एक लड़की के लिए सुकन्या समृद्धि का एक ही अकाउंट खोला जाएगा उससे अधिक नहीं। 
  • सुकन्या समृद्धि योजना 2024 के तहत लड़की के माता-पिता 1 वर्ष में कम से कम 250 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत जरूरी दस्तावेज (Sukanya Samriddhi Yojana Documents)

  • लड़की का जन्म प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • अभिभावक या माता-पिता कार्ड और आधार कार्ड 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया (Sukanya Samriddhi Yojana Apply Online)

  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अकाउंट खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाना होता है। 
  • वहां पर आपको सुकन्या समृद्धि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म लेना होगा। 
  • उस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर सही-सही भरना होगा और लड़की के माता-पिता की जानकारी भी इस फॉर्म में दर्ज की जाएगी। 
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद मांगे गए जरूरी दस्तावेजों की कॉपी साथ में अटैच करके लगानी होगी और प्रीमियम राशि के साथ यह फॉर्म बैंक में जमा करना होगा। 
  • इस प्रकार आसानी से आप सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं। 

conclusion 

मूल रूप से यह योजना बेटियों के भविष्य में शिक्षा से संबंधित विकास में और उनकी शादी में होने वाले खर्च को वहन  करने के लिए शुरू कि गई  है। यह योजना  मूल रूप से  उन परिवारों के लिए है जो की माध्यम से लेकर निम्न वर्ग के हैं और लड़कियों पर होने वाले खर्च को पूरा करने में असमर्थ होते हैं। सबसे खास बात यह भी है कि इस योजना के अंतर्गत यदि परिवार में तीन बेटियां भी है तो वह तीनों बेटियां सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो सकती हैं।

FAQs

सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खुलवाने के लिए बालिका की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए? 

बालिका की न्यूनतम आयु 10 वर्ष होने अनिवार्य है।

इस योजना के अंतर्गत सालाना कम से कम कितनी राशि जमा की जा सकती है?

योजना के अंतर्गत कम से कम 250 रुपए और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए तक की राशि सालाना आप जमा कर सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत जमा राशि पर लोन लिया जा सकता है? 

जी नहीं, आप इस राशि पर किसी प्रकार का लोन नहीं ले सकते केवल 18 वर्ष की आयु होने के बाद 50% धनराशि आप इस अकाउंट से निकाल सकते हैं। 

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मिलने वाला ब्याज दर कितना होता है?

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मिलने वाली ब्याज दर 8.2% है।

सुकन्या समृद्धि योजना के निवेश की अवधि कितनी होती है?

 इस योजना के अंतर्गत निवेश की अवधि 15 वर्ष की होती है।

Leave a Comment