राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Yojana in Hindi)

राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी योजना 2023, क्या हे, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आवेदन, फॉर्म, pdf, कॉलेज लिस्ट, लास्ट डेट, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Yojana in Hindi, Online Registration, Apply Online, Form, Pdf, College List, scholarship Amount, Last Date, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)

वर्तमान समय में देश में ऐसे काफी सारे छात्र है जो उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं परंतु उनके परिवार की आर्थिक क्षमता इस स्तर की नहीं है कि वह उनको विदेश भेज पाए तो ऐसे में राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा ऐसे छात्रों की मदद करने के लिए ‘Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Yojana’ की शुरुआत की गई है।  इस योजना की शुरुआत पिछले साल हुई है और योजना के अंतर्गत कई छात्रों को विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। अगर आप इस योजना के बारे में जानने में रुचि रखते हैं तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको इस योजना की पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले हैं।

Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Yojana in Hindi
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Exellence Yojana in Hindi

राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी योजना 2023 (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Yojana in Hindi)

Table of Contents

राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी योजना 2023 Key Highlights

योजना का नामराजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी योजना 2023
शुरू किया गयाराजस्थान सरकार द्वारा
राज्यराजस्थान
योजना की शुरुआत5 अक्टूबर 2021
साल2023
उद्देश्यछात्रों को विदेश में पढ़ने के लिए छात्रवृति प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के छात्र
सहायता राशि 10 लाख रुपये वार्षिक तथा अन्य खर्च
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
हेल्पलाइन नंबर0141-2706550
कैटेगरीRajasthan Government Scheme

राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी योजना क्या है (What is Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Yojana)

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मानना है कि राज्य के युवाओं को आगे बढ़ने में मदद करना सरकार का पहला काम है जिससे कि उनका भविष्य बेहतर हो और वह देश के विकास में योगदान दे सकें। यही कारण है कि हाल ही में राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा 20 अक्टूबर 2021 को राजीव गांधी जयंती के दिन Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Exellence Yojana (RGS) की शुरुआत की गई थी जो राज्य के 200 छात्रों को राजस्थान की राज्य सरकार के खर्चे पर विदेश के 150 से भी शिक्षण संस्थानों में उच्चतर शिक्षा प्राप्त करवाने में मदद करेगी।

राजस्थान में ऐसे काफी सारे छात्र हे की जो उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं परंतु परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते वह विदेश जाकर उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हो यही कारण है कि राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के द्वारा 500 से अधिक छात्रों को विदेश जाकर पढ़ाई करने का मौका मिलेगा और उनका सारा खर्चा राज्य सरकार के द्वारा बनाने किया जाएगा।

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत पहले मात्र 200 छात्रों को ही विदेश जाकर सरकारी खर्चे पर उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों में रहते हुए उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिल रहा था लेकिन हाल ही में इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की संख्या 200 से बढ़ाकर 500 कर दी गई है, जिनमें से 30% सीटें महिला विद्यार्थियों के लिए आरक्षित रखी गई है।

राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी योजना का उद्देश्य (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Yojana Objective)

किसी भी देश के विकास के लिए यह जरूरी है कि देश में अधिक से अधिक उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त लोग मौजूद हो और यही कारण है कि विभिन्न सरकारों के द्वारा ऐसी योजनाए चलाई जाती है जिनसे देश के या फिर राज्य के युवाओं को उत्तरी शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलती है। राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा हाल ही में Scholarship for Academic Excellence Yojana शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत हर वर्ष 200 विद्यार्थियों को विदेश में उच्च प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जायेगा। इस योजना का उद्देश्य राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को विदेश जाकर उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है।

राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Yojana Benefits and Features)

  • इस योजना के द्वारा प्रतिवर्ष राज्य के 500 छात्रों को देश-विदेश के विभिन्‍न 150 से भी अधिक विश्वविद्यालयों / संस्थानों में उत्तरी शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।
  • इस योजना के द्वारा जो छात्र विदेश जाकर उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करेंगे उनकी शिक्षा का सारा खर्चा राज्य सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा।
  • इस योजना के द्वारा योग्य छात्रों को विदेश जाकर मानविकी, मैनेजमेंट, पब्लिक हेल्थ और अन्य कई क्षेत्रों की उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
  • योजना के लाभार्थियों के ट्रांस्पोर्टेशन से लेकर रहने व खाने आदि सभी जरूरी चीजों का पैसा सरकार की तरफ से ही दिया जाएगा।

राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी योजना के लिए पात्रता (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Yojana Eligiblility Criteria)

  • आवेदक का राजस्थान का स्थाई नागरिक होना जरूरी है।
  • योजना का लाभ एक परिवार के एक छात्र को ही दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ केवल 35 वर्ष या इससे कम उम्र के छात्रों को ही मिलेगा।
  • योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय 25 लाख रूपये से कम है।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास फोटो तथा आधार कार्ड, निवास एवं आय प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं मार्कशीट, ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्क शीट, आयु प्रमाण पत्र और बैंक अकाउंट आदि होने चाहिए।

राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • निवास एवं आय प्रमाण पत्र
  • 10वीं एवं 12वीं मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन मार्क शीट
  • बैंक अकाउंट
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट तथा वीजा
  • मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी
  • यूनिवर्सिटी एडमिशन स्लिप

राजीव गाँधी स्कॉलरशिप स्कीम फॉर एक्सीलेंस एकेडमी योजना अन्तर्गत वित्तीय मदद वाले क्षेत्र (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Yojana Financial Aid Areas)

Post-Doctoral Research1 साल
Ph.D. 3 साल
Master’s Degree1 से 2 साल 
Graduate degreeपाठ्यक्रम पर निर्भर करता है।

राजीव गांधी स्कॉलरशिप अमाउंट(Rajiv Gandhi Scholarship Amount)

अलाउंस कवर्डस्कॉलरशिप अमाउंट
Annual Maintenance Allowance Rs. 10,00,000/- 
Annual Contingency Allowance Rs. 1,00,000/- 
Visa Fees Full Fee
Tuition Fees Full Fee
Travel Cost Full Fee
Medical InsuranceFull Fee

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना तहत प्रमुख विषय (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Yojana Major Subjects)

विषय कुल सीट वर्ग
1. Humanities
2. Social Science
3. Agriculture and forest science
4. Nature and Environmental science
5. Law
150I
6. Management and Business administration
7. Economics and Finance
25II
8. Pure Science
9. Public Health
25III
10. Engineering and related science
11. Medicine
12. Applied Science
15IV

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के अन्तर्गत कॉलेज लिस्ट (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Yojana College List)

विश्वविद्यालय का नामस्थान
University of oxfordsUnited Kingdom
Stanford universityUnited States
Harvard UniversityUnited States
California Institute of technologyUnited States
Massachusetts Institute of technologyUnited States
University of CambridgeUnited Kingdom
University of California, BerkeleyUnited States
Yale UniversityUnited States
Princeton universityUnited States
University of ChicagoUnited States
Imperial College LondonUnited Kingdom
Johns Hopkins universityUnited States
University of PennsylvaniaUnited States
ETH ZurichSwitzerland
University of California, Los AngelesUnited States
UCLUnited Kingdom
Columbia universityUnited States
University of TorontoCanada
Cornell universityUnited States
Duke universityUnited States
Tsinghua universityChina
University of Michigan-Ann ArborUnited States
Peking UniversityChina
Northwest universityUnited States
National University of SingaporeSingapore
New York UniversityUnited States
London School of Economics and Political ScienceUnited Kingdom
Carnegie Mellon UniversityUnited States
University of WashingtonUnited States
University of EdinburghUnited Kingdom
University of MelbourneAustralia
LMU MunichGermany
University of California, San DiegoUnited States
University of British ColumbiaCanada
King’s College LondonUnited Kingdom
Karolinska InstituteSweden
The University of TokyoJapan
Georgia Institute of TechnologyUnited States
University of Hong KongHong Kong
McGill UniversityCanada
Technical University of MunichGermany
Heidelberg UniversityGermany
Ecole Polytechnique Fédérale de LausanneSwitzerland
The University of Texas at AustinUnited States
KU Leuven Belgium Paris Sciences et Lettres – PSL .
Research University Paris
France
Nanyang Technological University, SingaporeSingapore
The University of Illinois at Urbana – ChampaignUnited States
University of Wisconsin – MadisonUnited States
Washington University in St. LouisUnited States

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में ऑनलाइन आवेदन (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Yojana Apply Online)

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना 2023 से संबंधित पात्रताओं के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी दे चुके हैं तो ऐसे में अगर आपको लगता है कि आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए एक पात्र आवेदक हैं और आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दे की योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अंतिम दिनांक 15 जुलाई 2022 है। इतना अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहता है तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा:

  • सबसे पहले एसएसओ राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन आवेदन का विकल्प मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने योजना में आवेदन करने के एक ऑनलाइन फॉर्म आएगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारियां सटीक रूप से भरनी होगी और बताए गए सभी दस्तावेजों की स्कैंड कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • इसके बाद आपको यह फॉर्म सबमिट कर देना है।

इस तरह से आप बेहद ही आसानी से घर बैठे हुए योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

0141-2706550

होमपेजClick Here
अधिकारिक वेबसाइटClick Here

FAQ

प्रश्न: राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना कब सुरु हुई ?

उत्तर: 20 अक्टूबर 2021

प्रश्न: राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना का लक्ष्य क्या है?

उत्तर: इस योजना का लक्ष्य राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को विदेश जाकर उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना है।

प्रश्न: राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर: एसएसओ राजस्थान पोर्टल पर जाकर अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न: राजीव गाँधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

उत्तर: 0141-2706550

Leave a Comment