प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए कौन पात्र हैं | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Eligibility Criteria

प्रधानमंत्री वय वंदना योजनाके लिए कौन पात्र हैं, क्या है, लाभ, रजिस्ट्रेशन, आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Eligibility Criteria)(Official Website, Registration, Helpline Number, Eligibility, Documents, Benefits,)

आज के समय में हर कोई अपने भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखने के लिए तरह-तरह की सेविंग स्कीम्स में निवेश करते हैं। कई बार लोग जॉब करते हुए अपने रिटायरमेंट के बारे में प्लान नहीं कर पाते हैं, ऐसे ही लोगों के लिए केंद्र सरकार एक बेहद खास योजना लेकर आई है। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)। अगर आप भी अपने रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन पाना चाहते हैं, तो इस योजना में आप निवेश कर सकते हैं। अगर आप प्रधानमंत्री वय वंदना योजनाके लिए कौन पात्र हैं जनना चहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2023 in Hindi
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2023 in Hindi

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana in Hindi)

Table of Contents

योजना का नामप्रधानमंत्री वय वंदना योजना
शुरू किया गयाभारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा
उद्देश्यप्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना
लाभार्थीभारत के नागरिक
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर1800-227-717
कैटेगरीPM Modi Yojana

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है (What is Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) एक Social Security Scheme तथा पैंशन प्लान है यह योजना भारत सरकार की है लेकिन LIC द्वारा चलायी जा रही है। पहले इस योजना में निवेश करने की अधिकतम सीमा पहले साढ़े सात लाख थी जिसे अब बढ़ा कर 15 लाख रूपये कर दिया गया है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की अवधि 10 साल है यानी निवेश करने के बाद आप 10 सालों तक पेंशन का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में 60 या इससे अधिक उम्र का कोई भी व्‍यक्ति निवेश कर सकता है। 10 साल बाद पेंशन के अंतिम भुगतान के साथ निवेशित राशि को लौटा दिया जाता है। लेकिन लाभार्थी चाहे तो इस योजना के शुरू होने के बाद 10 साल से पहले कभी भी सरेंडर कर सकते हैं। इसमें पेंशन प्राप्‍त करने के लिए आपको मासिक,‍ तिमाही, छमाही और सालाना का भी विकल्‍प दिया जाता है। आप अपनी स्‍वेच्‍छा से इस विकल्‍प को चुन सकते हैं। प्रधानमंत्री वय वंदना योजनाके लिए कौन पात्र हैं लगायत प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लाभ (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Benefits)

  • वय वंदन योजना रिटायरमेंट के बाद की वित्तीय योजनाओं की जरूरतो को पूरा करती है।
  • इस योजना में लाभार्थी की रकम सुरक्षित रहती है।
  • इसमें निवेश करने के तीन साल बाद आप इस योजना के जरिए लोन भी ले सकते हैं।
  • आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर व्यक्ति द्वारा निवेश की गयी राशि का लाभ नॉमिनी व्यक्ति को दिया जायेगा।
  • इस योजना के माध्यम से व्यक्ति सालाना, छमाही, एवं तिमाही, और मासिक रूप में पेंशन राशि को प्राप्त कर सकते है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजनाके लिए कौन पात्र हैं (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Eligibility)

  • 60 वर्ष की अवस्था से ऊपर वाले सभी नागरिक इस योजना में निवेश करने हेतु पात्र हैं।
  • भारत के मूल निवासी वरिष्ठ नागरिक प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • न्यूनतम पॉलिसी अवधि 10 वर्ष है।
  • इस योजना के लिए आवेदक कीकोई अधिकतम आयु नहीं है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण
  • निवास प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक की रिटायरमेंट स्थिति दिखाने के लिए प्रासंगिक दस्तावेज़ / घोषणापत्र

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया (Offline Apply)

  • यदि आप प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए ऑफ़लाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी नज़दीकी एलआईसी(LIC) शाखा से संपर्क करना होगा।
  • शाखा में जाकर आप वहां योजना से सम्बंधित अधिकारी को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को देना होगा और साथ ही अधिकारी को अपनी सभी जानकारी देनी होगी।
  • सभी जानकारी प्राप्त होने के बाद अधिकारी आपका रजिस्ट्रेशन पीएम वय वंदना योजना 2023 के लिए कर देगा।
  • जब आपकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी, तो एलआईसी अधिकारी इस योजना की आपकी पॉलिसी को शुरू कर देगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)

  • इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको वहां Registration का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे नाम, पता, आधार नंबर व अन्य जानकारी भरना होगी।
  • सभी जानकारी भरकर एक बार चेक करने के बाद आप उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ सब्मिट कर दें।
  • इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना हेल्पलाइन नंबर (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana Helpline Number)

हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से योजना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर: 1800-227-717

होमपेजClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

निष्कर्ष:

प्रधानमंत्री वय वंदना योजनाके लिए कौन पात्र हैं एवं प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दी है। ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट sarkhariyojana.com देखते रहें।

FAQ

प्रश्न: PMVVY का लाभ लेने के लिए न्यूनतम उम्र क्या होनी चाहिए?

उत्तर: योजना में 60 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र का व्यक्ति भाग ले सकता है। इससे कम उम्र वाले व्यक्ति पात्र नहीं होंगे।

प्रश्न: PMVVY में प्रीमियम राशि का भुगतान व्यक्ति किस प्रकार कर सकते है?

उत्तर: आवेदक राशि का भुगतान मासिक, छमाही एवं तिमाही रूप में कर सकते है।

प्रश्न: क्या PMVVY में आवेदक नागरिक को निवेश करना होगा?

उत्तर: हाँ, नागरिकों को PMVVY के अंतर्गत निवेश करने के लिए कई विकल्प दिए गए हैं, जिसमें वह अपनी आवश्यकता के अनुसार प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा।

प्रश्न: PMVVY के माध्यम से कितने वर्ष तक नागरिकों को पेंशन मिलेगी?

उत्तर: नागरिकों को पेंशन सहायता राशि का लाभ 10 वर्ष तक मिलेगा।

प्रश्न: PMVVY से सम्बंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर?

उत्तर: टोल फ्री नंबर: 1800-227-717

Leave a Comment