प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ कैसे लें | PM Krishi Sinchai Yojana 2023 in Hindi

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ कैसे लें, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana in Hindi)(Benefits, Eligibility, Documents, Online Apply, Official Website, Helpline Number)

भारत किसानों का देश कहा जाता है। यहां की अधिकतम आबादी खेती पर निर्भर है। ऐसे में मोदी सरकार किसानों को भी ध्यान में रखकर उनके लिए खास योजनाएं लाती रहती है। देश के किसान के हित के लिए और उनकी आय जल्द से जल्द दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार एक और ऐसी ही अनोखी योजना लायी है जिसका नाम है प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना। अगर आप प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ कैसे लें जनना चहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Pradhan Mantri Krishi Sichai Yojana in Hindi
Pradhan Mantri Krishi Sichai Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2023 (Pradhan Mantri Krishi Sichai Yojana in Hindi)

Table of Contents

योजना का नामप्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
शुरू किया गयापीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा
लॉन्च कि तारीकवर्ष 2015 में
लाभार्थीदेश के किसानो को
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
हेल्पलाइन नंबर1800-180-1551
कैटेगरीPM Modi Scheme

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है (PM Krishi Sinchai Yojana)

ये बात तो आप सभी जानते हैं कि बेहतर अनाज के लिए कृषि सबसे ज़रुरी है और कृषि तभी बेहतर होगी जब सिंचाई अच्छे से की जाएगी। अच्छी सिंचाई के लिए खेतों में भरपूर पानी की आवश्यकता होती हैं। यदि पानी कम मात्रा में मिले तो फसल बर्बाद भी हो जाती हैं। Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana का खास उद्देश्य खेतो में सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सरकार देश के किसानों को कृषि में बढ़ावा देने और उनके खेतों में सिंचाई व सिंचाई से सम्बंधित उपकरणों को सब्सिडी दरों पर खरीदने की सुविधा प्रदान करवाती है। जो भी किसान आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण खेती में सिंचाई या उससे सम्बंधित उपकरणों को खरीदने में असमर्थ होते हैं, वो अब इस योजना के जरिए सभी महँगे उपकरण खरीदने में समर्थ होंगे। इस लेख में हम आपको बताएँगे कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में आवेदन कैसे करें और साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ कैसे लें

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में भारत सरकार द्वारा कितनी राशि का निवेश किया गया है?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को खासतौर से किसानों की सहायता करने के लिए शुरू किया गया है। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए प्रारंभ वर्ष 2015-16 के लिए 5300 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया था। फिर इस योजना के लिए 2015-16 से 2019-20 की अवधि के लिए 50,000 करोड़ रूपये का बजट रखा गया था। 2021-26 के लिये इस योजना के लिए 93,068 करोड़ रुपये के बजट के साथ 5 वर्षों के लिए आगे बढ़ा गया है। बता दें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से  2015-16 से जुलाई 2022 तक लगभग 58 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं।

पीएम कृषि सिंचाई योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी मिलती है।
  • इस योजना के तहत 75% खर्च केंद्र सरकार और बचा हुआ 25% खर्च राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • इस योजना के चलते कृषि भूमि घटने के बजाय अब उसका और विस्तार होगा।
  • पीएम कृषि सिंचाई योजना का लाभ कृषि विभाग के माध्यम से हर निर्धन कृषक तक पहुंचाया जाएगा।
  • कृषि सिंचाई योजना के तहत अब खेतो में सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
  • हमारे देश को कृषि प्रदान देश कहा जाता है। इस योजना के कारण केवल कृषि का विकास ही नहीं होगा बल्कि साथ ही साथ अर्थव्यवस्था में भी लाभ होगा।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए पात्रता

  • किसी भी वर्ग और श्रेणी के किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • आवेदन करने वाले किसान के पास खुद की कृषि जमीन होना ज़रूरी है।
  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में सेल्फ हेल्प ग्रुप्स, ट्रस्ट, इंकॉर्पोरेटेड कंपनियां, सहकारी समिति, उत्पादक कृषकों के समूहों के सदस्यो पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।
  • जो किसान पिछले सात सालों से Lease Agreement के तहत उस भूमि पर खेती करते हो, उन्हें ही पीएम कृषि सिचांई स्कीम 2023 का लाभ मिल सकेगा।
  • किसान को भारतवासी होना आवश्यक है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • किसानो की ज़मीन के कागज़ात
  • जमीन की जमा बंदी (खेत कि नकल)
  • बैंक अकाउंट  पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ कैसे लें

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और सभी आवेदन प्रक्रिया पूरा करे। इस तरह आप प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ लें सकते है। आगे इस आर्टिकल में हम आपको आबेदन प्रक्रिया बिस्तर पूर्वक बतायेंगे।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें

किसान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको योजना से संबंधित कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा या फिर आप पीएम कृषि सिंचाई योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। फिर उस फॉर्म को भरकर सभी ज़रूरी दस्तावेजों के साथ सम्बंधित विभाग के कार्यालय में जमा कर दें।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान भाई को सबसे पहले प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना [PMKSY] की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको लॉगिन करना होगा। आप अपनी  ईमेल आईडी या फिर अपने नाम के द्वारा लॉगिन कर सकते हैं।
  • वेबसाइट पर आपको About सेक्शन में इस योजना के आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी।
  • उस जानकारी के अनुसान आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना हेल्पलाइन नंबर (Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana Helpline Number)

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से सम्बंधित अन्य जानकारी पाने के लिए आप टोल फ्री नंबर- 1800-180-1551 पर संपर्क कर सकते हैं।

होमपेजClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

निष्कर्ष:

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ कैसे लें, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए पात्रता, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए दस्तावेज, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की ऑनलाइन-ऑफ़लाइन आवेदन प्रक्रिया और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के हेल्पलाइन नंबर से सम्बंधित सभी ज़रूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको दी हैं। ऐसी ही और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट sarkhariyojana.com देखते रहें।

FAQ

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है?

देश के किसानो को खेती करने के लिए आर्थिक तौर पर मदद करना जिससे कि वो अपने खेत की सिंचाई के लिए सम्बंधित उपकरण खरीद सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर खेत में भरपूर पानी उपलब्ध कराना हैं।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत किसानो को कृषि उपकरण खरीदने पर सरकार द्वारा 80% से 90% तक सब्सिडी दी जाती है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए आवेदन किस तरह किया जा सकता है?

आप इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों ही मोड के जरिये कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए भारत सरकार द्वारा कितनी राशि का निवेश किया गया है?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए भारत सरकार द्वारा तक़रीबन 50000 करोड़ का बजट तय किया गया है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से आवेदक किसानों को क्या लाभ मिलेगा?

इस योजना के माध्यम से आवेदक किसान को सिंचाई उपकरण में सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही उन्हें योग्य कृषि भूमी पर परियोजनाओं द्वारा सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में जल उनके खेतों तक पहुँचाया जाएगा।

Leave a Comment