प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में क्लेम कैसे करे | PMSBY Scheme Claim

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में क्लेम कैसे करे, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (PMSBY Scheme Claim, PMSBY Scheme Details in Hindi)(Official Website, Helpline Number)

हाल ही के वर्षों में आप सभी ने कोरोना काल में लाखों लोगों को अपनी जान गवांते हुए देखा है। अब भी कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, जिसे देखते हुए लोगों को जागरूक होना शुरू कर दिया है। अब जनता को अपनी जान की अहमियत समझ में आ गई है और इसलिए लोग बड़ी संख्या में बीमा करवा रहे हैं। वैसे तो कई कंपनियां जीवन बीमा प्लान पेश कर रही हैं, लेकिन आप सरकारी बीमा योजना का फायदा लेकर अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। हम आपको आज इस लेख के जरिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY) क्या है और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में क्लेम कैसे करें के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Pradhan Mantri Surakshya Bima Yojana in Hindi
Pradhan Mantri Surakshya Bima Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है(Pradhan Mantri Surakshya Bima Yojana)

देश के कई ऐसे गरीब लोग हैं जिनके परिवार के सबसे ज़िम्मेदार सदस्य की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है। ऐसे में उस परिवार का कोई सहारा नहीं होता। धीरे-धीरे उनकी आर्थिक स्थिति और ज़्यादा ख़राब हो जाती है। ऐसे ही लोगों की समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 8 मई 2015 को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शुभारंभ किया गया था। इसी समस्या को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को शुरू किया गया। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दुर्घटना होने की स्थिति में बीमा कवर प्रदान किया जाता है। प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का खास उद्देश्य मात्र 20 रुपये प्रति वर्ष के अत्यंत किफ़ायती प्रीमियम पर देश की आबादी को कवर करना है।

इस योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष की आयु के लोग ले सकते हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में पॉलिसी धारक को साल में 12 रुपये की धनराशि जमा करवानी होगी। यह किश्त बैंक द्वारा बीमाधारक के खाते से ऑटोडेबिट माध्यम से काट लिए जायेंगे। फिर यदि उस बीमाधारक की सड़क दुर्घटना में आकस्मित मृत्यु हो जाती है या वह विकलांग हो जाता है तो उसके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को 2 लाख का बीमा कवर प्रदान किया जायेगा। आइये आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में क्लेम कैसे करें।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में क्लेम कैसे करें?

ऑफ़लाइन क्लेम

यदि दुर्भाग्यवश नॉमिनी की किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को दो लाख रुपये की राशि मिलती है। इस राशि को प्राप्त करने के लिए उन्हें एक प्रक्रिया से गुज़ारना होगा, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। बीमाधारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को उनके बैंक जहां खाता है या फिर बीमा कंपनी में जाकर फॉर्म लेकर उसे भरना होगा। फॉर्म के साथ ही बीमाधारक की मृत्यु का प्रमाणपत्र भी जमा करवाना होगा। जहां बीमाधारक का अकाउंट है, वहां फॉर्म जमा कर दें। फिर बैंक अधिकारी द्वारा नॉमिनी को बीमा कवर की राशि उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

ऑनलाइन क्लेम

  • इस योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले जन सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर फॉर्म्स के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने 3 ऑप्शन खुल जाएंगे।
  • यहां आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आप क्लिक कर दें।
  • नए पेज पर क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म और क्लेम फॉर्म के ऑप्शन खुल जाएंगे, जिसमें आपको क्लेम फॉर्म पर क्लिक करना है।
  • फिर अपनी भाषा का चयन करके आप PMSBY क्लेम फॉर्म के पीडीएफ़ पर क्लिक करें।
  • अब फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
  • फॉर्म में सारी जानकारी भरकर सभी जरुरी दस्तावेजों को अटैच कर लें।
  • अब इस फॉर्म को बीमाधारक के बैंक में जमा करवा दें।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

यदि आपके मन में भी अब भी इस योजना को लेकर सवाल हैं, तो आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के हेल्पलाइन नंबर 18001801111/1800110001 पर कॉल कर सकते हैं। इसी के साथ आप इस नंबर पर कॉल करके ये भी जान सकते हैं कि ऑफलाइन आवेदन के लिए केंद्र कहां है।

होमपेजClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

निष्कर्ष:

इस लेख के माध्यम से हमने आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में क्लेम कैसे करें और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के हेल्पलाइन नंबर से सम्बंधित जानकारी दी है। महज 12 रुपये में इस योजना का लाभ लेकर आप भी जल्द से जल्द स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित करें। इस तरह की और भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आप हमारी वेबसाइsarkhariyojana.com देखते रहें।

FAQ

PMSBY की आवेदन प्रक्रिया क्या है?

आप jansuraksha.gov.in पर जाकर इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, या फिर अपने बैंक या बीमा कंपनी से भी फॉर्म लेकर आवेदन कर सकते हैं।

PMSBY के लिए पात्रता / आयु सीमा क्या है?

भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 70 वर्ष के बीच है, वह इस योजना के लिए पात्र हो जाता है।

PMSBY के लिए कितनी प्रीमियम भरनी होगी?

इस योजना का सालाना प्रीमियम 12 रुपये मात्र है।

यदि बीमाधारक ने बीच में ही किसी कारण से PMSBY योजना को छोड़ दिया, तो क्या वह दोबारा इस योजना का लाभ ले सकता है?

हाँ, यदि बीमाधारक दोबारा इस योजना का लाभ ले सकता है। उसे बस प्रीमियम का भुगतान करना होगा और कुछ निर्धारित शर्तों का पालन करना होगा।

PMSBY के अंतर्गत बीमाधारक को कितने रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा?

यदि पॉलिसीधारक सड़क दुर्घटना या हादसे में पूर्ण रूप से विकलांग होता है या उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उसे 2 लाख तक का बीमा कवर दिया जायेगा।

Leave a Comment