Odisha CHSE 12th Result 2023, ओडिशा सीएचएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, छात्र इस तरीके से चेक करें अपना रिजल्ट

Odisha CHSE 12th Result 2023, ओडिशा सीएचएसई 12वीं का रिजल्ट, चेक रिजल्ट ऑनलाइन, Re-checking Result, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर(Odisha CHSE 12th Result 2023 in HIndi) (Check Result Online, Rechecking Result, Official Website, Helpline Number, sms)

ओडिशा सीएचएसई 12वीं परिणाम 2023: काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ओडिशा ने हाल ही में इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। CHSE ओडिशा द्वारा 12वीं साइंस रिजल्ट 2023 और 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023 आज सुबह 11 बजे घोषित किया गया। जो भी छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे CHSE Odisha की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से CHSE ओडिशा 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें इस बारे में जानकारी दे रहे हैं और साथ ही आपको CHSE ओडिशा 12वीं रिजल्ट से संबंधित अन्य सभी जानकारी दे रहे हैं।

Odisha CHSE 12th Result in Hindi
Odisha CHSE 12th Result in Hindi

ओडिशा सीएचएसई 12वीं का रिजल्ट (Odisha CHSE 12th Result 2023 in Hindi)

Table of Contents

Name of the examinationOdisha +2 Examination
Examination conduction boardCouncil of Higher Secondary Education Odisha
Odisha CHSE 12 exam March to April 2023
CHSE Odisha class 12 result for arts stream June 8 (tentative)
CHSE Odisha class 12 result for science stream31st May 2023
CHSE Odisha class 12 result for commerce stream31st May 2023
Odisha CHSE class 12 Re-evaluation June 2023
Odisha CHSE class 12 exam date July 2023
Odisha CHSE 12 supplementary exam result August 2023
Mode of result declaration Online
Official websitechseodisha.nic.in
Helpline Number 06742301098 / 06742300099
CategoryResult

CHSE 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन ऐसे करें चेक(Odisha CHSE 12th Result Check Online)

  • CHSE 12वीं के साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आप Odisha Board की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर Plus Two Result लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने के बाद आप वहां अपना रोल नंबर और अपनी सारी डिटेल्स भर दें और सबमिट का बटन दबा दें।
  • अब आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  • रिजल्ट देखने के बाद आप ऊपर दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकलवा लें। आपको ये आगे काम आएगा।

SMS के जरिए ऐसे चेक करें CHSE 12वीं का रिजल्ट (Odisha CHSE 12th Result via sms)

  • अगर आप अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन लोड के कारण वेबसाइट क्रैश हो रही है तो आप SMS के जरिए भी अपना CHSE 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
  • इसके लिए आप सबसे पहले अपने में मैसेज बॉक्स में जाएं।
  • फिर आप यहां OR12 टाइप कर बिना स्पेस दिए अपना रोल नंबर दर्ज करें।
  • फिर आप ये मैसेज 5676750 नंबर पर सेंड कर दें।
  • इसके कुछ मिनट बाद में आपके फ़ोन में SMS के जरिए आपका रिजल्ट आ जाएगा।
  • लेकिन बाद में आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रोविजनल मार्कशीट जरूर डाउनलोड कर लें।

पास होने के लिए कितने अंक चाहिए

  • बता दें 12वीं के साइंस और कॉमर्स के छात्रों को ओडिशा बोर्ड 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की जरुरत है।
  • यदि छात्र को उस सब्जेक्ट में 33 अंक प्राप्त हुए हैं तो वो पास माना जाएगा।
  • ऐसे छात्रों के रिपोर्ट कार्ड पर ‘पास’ लिखा हुआ आएगा।
  • लेकिन यदि छात्र इतने अंक लाने में असफल रहे तो फिर उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी।
  • कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद घोषित की जाती है।

ओडिशा CHSE 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट कैसे मिलेगी?

अगर आप भी ओडिशा बोर्ड CHSE 12वीं के छात्र है और अपनी ओरिजिनल मार्कशीट पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 10 से 15 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, ऑनलाइन रिजल्ट घोषित होने के 10 से 15 दिनों के भीतर छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल में भेज दी जाती है। छात्र अपने स्कूल से मार्कशीट कलेक्ट कर सकते हैं। जब तक ओरिजिनल मार्कशीट नहीं मिल जाती, तब तक छात्र प्रिंट की हुई प्रोविजनल मार्कशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्रोविजनल मार्कशीट को भी वैलिड माना जाएगा।

CHSE ओडिशा 12वीं रिजल्ट 2023 रीचेकिंग (Odisha CHSE Re-checking Result)

यदि आप अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो आप रीचेकिंग के लिए एप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा जो आपको ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों माध्यम से मिल जाएगा। फिर आपको इसे रीचेकिंग फीस के साथ सीएचएसई ओडिशा कार्यालय में जमा करना होगा। रिजल्ट आने के कुछ दिन बाद रीचेकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

लड़कों को पछाड़ लड़कियों ने मारी बाजी

बता दें साल 2023 में ओडिशा 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 92,950 छात्र उपस्थित हुए थे। इनमें से 78,938 छात्र पास हुए हैं। प्रतिशत में ये संख्या देखें तो कुल 84.93 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 12वीं साइंस स्ट्रीम में 85.67% लड़कियां और 84.28% लड़के पास हुए हैं। 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 83.87% लड़कियां और 79.52 लड़के पास हुए हैं। यानी इस बार लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा रहा है।

ओडिशा सीएचएसई की आधिकारिक वेबसाइट (Odisha CHSE 12th Result Official Website Link)

ओडिशा CHSE 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। आप इन वेबसाइट पर जाकर अपना 12वीं का रोल नंबर दर्ज कर रिजल्ट देख सकते हैं।

ओडिशा सीएचएसई हेल्पलाइन नंबर (Odisha CHSE Helpline Number)

आप किसी भी प्रकार के सवाल के संबंधित जवाब पाने के लिए 06742301098 और 06742300099 नंबर पर कॉल कर सकते हैं

Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow FacebookClick Here

FAQs

ओडिशा CHSE 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट कैसे मिलेगी?

रिजल्ट आने के 10 से 15 दिन के भीतर आप ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से कलेक्ट कर सकते हैं।

ओडिशा CHSE 12वीं का रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट?

ओडिशा CHSE 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आप orissaresults.nic.in या chseodisha.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

क्या ओडिशा CHSE 12वीं का रिजल्ट SMS के जरिए चेक कर सकते हैं?

हां, आप मैसेज में OR12 टाइप कर बिना स्पेस दिए अपना रोल नंबर दर्ज करें और 5676750 नंबर पर भेज दें।

ओडिशा CHSE 12वीं में पास होने के लिए कम से कम कितने अंक चाहिए?

छात्रों को ओडिशा CHSE 12वीं में पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में 33 अंक जाना जरुरी है।

ओडिशा CHSE हेल्पलाइन नंबर क्या है?

06742301098 / 06742300099

Leave a Comment