मानव कल्याण योजना 2023, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, रोज़गार लिस्ट, ऑनलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर (Manav Kalyan Yojana Online Form 2023 @ e-kutir.gujarat.gov.in)(ekutir, Objective, Benefits, Eligibility, Documents, Rojgar List, Online Apply, Official Website, Helpline Number)
गुजरात सरकार द्वारा अपने राज्य में सभी नागरिकों के लिए हर थोड़े दिन में कोई ना कोई कल्याणकारी योजना लॉन्च की जाती है। ये योजनाएं पिछड़ी जाति एवं गरीब वर्ग के लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती हैं। ऐसी ही एक योजना गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई है जिसका नाम है मानव कल्याण योजना 2023। मानव कल्याण योजना क्या है, मानव कल्याण योजना का उद्देश्य और लाभ, मानव कल्याण योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जैसे सभी सवालों का हम इस आर्टिकल में जवाब देंगे।
मानव कल्याण योजना 2023 (Manav Kalyan Yojana in Hindi)
योजना का नाम | मानव कल्याण योजना |
शुरू किया गया | गुजरात सरकार द्वारा |
राज्य | गुजरात |
उद्देश्य | पिछड़ी जाति और गरीब समुदाय की आर्थिक तरक्की करना |
लाभार्थी | पिछड़े और गरीब समुदाय के लोग |
आवेदन | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
हेल्पलाइन नंबर | जानकारी नहीं |
कैटेगरी | Gujarat Government Scheme |
मानव कल्याण योजना क्या है (Manav Kalyan Yojana)
गुजरात सरकार द्वारा सबसे पहले 11 सितंबर 1995 में पिछड़े और गरीब वर्ग के लोगों की आर्थिक तरक्की और उन्नति के लिए मानव कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी। अब उसी योजना को उन्नत स्वरूप 2022 में घोषित किया गया है। इस योजना के ज़रिए राज्य में कम आय वाले नागरिकों को 28 प्रकार के रोजगार देने के लिए और उनकी स्थिति में सुधार लाने की सहायता की जाएगी। मानव कल्याण योजना के अंतर्गत पिछड़ी जाति के कारीगर, मजदूर, छोटे विक्रेता आदि जिनकी कमाई ग्रामीण क्षेत्रों में 12,000 रुपए तक है और शहरी क्षेत्रों में 15,000 रुपए तक है, उन्हें राज्य सरकार के द्वारा सहायता दी जाएगी। साथ ही कम आय वाले नागरिकों को भी औजार और उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। पहले मानव कल्याण योजना के लिए ऑफ़लाइन आवेदन किए गए थे, लेकिन 2023 में समाज कल्याण पोर्टल के माध्यम से Manav Kalyan Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की भी शुरुआत कर दी गई है।
मानव कल्याण योजना का उद्देश्य (Manav Kalyan Yojana Objective)
मिनिस्ट्री आफ ट्राईबल अफेयर्स के सहयोग से गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई मानव कल्याण योजना 2023 का प्रमुख उद्देश्य जितने भी आर्थिक रूप से कमजोर और बेसहारा मजदूर व छोटे कामगार लोग हैं, उनकी मदद करना है। मेसन, वाहन की मरम्मत करने वाले, मोची, दर्जी, कुम्हार, ब्यूटी पार्लर वाले, धोबी, मछली विक्रेता, दूध विक्रेता, आटा चक्की एवं मसाला चक्की वाले, पापड बनाने वाले, मोबाइल रिपेयरिंग वाले आदि इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस योजना के तहत ऐसे लोगों की आय बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव सहायता करेगी। जो कारीगर और छोटे व्यवसायी आथिर्क तंगी के कारण नए तथा जरूरी उपकरण एवं औजार नहीं खरीद पाते, सरकार उन्हें वह उपलब्ध करवाएगी। मानव कल्याण योजना बेहद कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराएगी।
मानव कल्याण योजना का लाभ (Manav Kalyan Yojana Benefits)
- यह योजना पिछड़े और गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक तौर पर फायदा पहुंचाने के लिए उन्हें मदद करेगी।
- मानव कल्याण योजना सस्ते ब्याज पर लोन उपलब्ध कराएगी।
- कम आय वाले नागरिकों को आर्थिक तंगी के कारण अपने व्यवसाय के लिए औजार और उपकरण नहीं खरीद पाते, इस योजना के तहत उन्हें वह सभी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
- मानव कल्याण योजना के तहत पिछड़ी जाति के कारीगर, मजदूर व ऐसे छोटे विक्रेता जिनकी कमाई ग्रामीण क्षेत्रों में 12,000 रुपए तक है और शहरी क्षेत्रों में 15,000 रुपए तक है, सरकार उनकी आर्थिक तौर पर सहायता करेगी।
- इस योजना में काम करने वाले हर एक व्यक्ति की आय में वृद्धि हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पूरी कोशिश की जाएगी।
- इस योजना के लिए घर बैठकर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है, जिससे कि समय की बचत होगी।
मानव कल्याण योजना के लिए पात्रता (Manav Kalyan Yojana Eligibility Criteria)
- आवेदक गुजरात का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 16-60 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
- आवेदक का नाम Rural Development Dept. की BPL लिस्ट में होना ज़रूरी है।
- आवेदक को आय प्रमाण पत्र दिखाना ज़रूरी है, जो मामलातादार या नगरपालिका या नगर निगम के किसी जिम्मेदार अधिकारी से प्रमाणित हो।
मानव कल्याण योजना के लिए दस्तावेज (Manav Kalyan Yojana Documents)
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आवेदन का प्रमाण
- राशन कार्ड
- व्यवसायिक प्रशिक्षण लेने का प्रमाण
- नोटरी शपथ पत्र
- अध्ययन के साक्ष्य
- वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- समझौता
मानव कल्याण योजना रोज़गार लिस्ट
- सजावट का काम
- वाहन की सर्विसिंग और मरम्मत
- सिलाई
- कढ़ाई
- मोची
- मिट्टी के बर्तनों
- चिनाई
- विभिन्न प्रकार के घाट
- श्रृंगार केंद्र
- प्लंबर
- बढ़ई
- ब्यूटी पार्लर
- गर्म, ठंडे पेय नाश्ते की बिक्री
- कृषि लोहार/वेल्डिंग कार्य
- बिजली के उपकरणों की मरम्मत
- दूध, दही विक्रेता
- धोने लायक कपड़े
- अचार बनाना
- पापड़ निर्माण
- मछली विक्रेता
- पंचर किट
- तल मिल
- बनाया झाड़ू सुपाड़ा
- स्पाइस मिल
- मोबाइल रिपेयरिंग
- पेपर कप और डिश मेकिंग
- बाल काटना
- खाना पकाने के लिए प्रेशर कुकर का काम
मानव कल्याण योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Manav Kalyan Yojana Online Registration)
- यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कमिश्नर ऑफ कॉटेज एंड रूरल इंडस्ट्री की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर आकर आपको कमिश्नर ऑफ कॉटेज एंड रूरल इंडस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपको कई योजनाओं के नाम दिखाई देंगे, जिसमें आपको मानव कल्याण योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में मांगी गई सभी ज़रूरी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको ज़रूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- एक बार सब जानकारी चेक कर लेने के बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आप मानव कल्याण योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
मानव कल्याण योजना (Manav Kalyan Yojana Helpline Number)
जानकारी नहीं
होमपेज | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
FAQ
मानव कल्याण योजना कौनसे राज्य में शुरू की गई है?
मानव कल्याण योजना गुजरात राज्य में शुरू की गई है।
मानव कल्याण योजना का लाभ किसे मिलेगा?
गुजरात के जिन नागरिकों का नाम BPL लिस्ट में होगा, उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
मानव कल्याण योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
मानव कल्याण योजना के लिए https://e-kutir।gujarat।gov।in/ वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
मानव कल्याण योजना 2023 लिस्ट कैसे चेक करें?
इस योजना की लाभार्थी लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं ओर योजना क लिंक पर क्लिक करें। वहां आपको लिस्ट का ऑप्शन नजर आ जाएगा।
मानव कल्याण योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
079-23259591
अन्य पढ़ें –