[10 आसान तरीके] गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 | Gao Me Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024, Village मे  पैसे कमाने के कौन कौन से जरिए है, App, Gao Me Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Gao Me Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: जैसा की हम सभी जानते है की बेरोजगार और गरीबी के कारण गाव के लोग शहरों की तरफ पलायन कर रहे है। लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस बारे में सारी जानकारी देंगे की कैसे आप बिना अपना घर छोड़े और परीवार से दूर जाए अपने ही गांव से घर बैठे पैसा कमा सकते है। यदि आप सोच रहे हे की गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो इसके लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा

 गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए
गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2024 (Gao Me Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye)

Village मे  पैसे कमाने के कौन कौन से जरिए है:

online के जरिए

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए: online के जरिए पैसा कमाने के लिए आपके पास- laptop, mobile, internet connection, थोड़ी बहुत अंग्रेजी की जानकारी और UPI  होना चाहिये। (अगर केवल mobile और internet connection भी हो तो भी आप काम कर सकते है।) 

1. Youtuber  बनकर

आज के समय में youtuber बनकर हर कोई पैसा कमा रहा है। यूट्यूब के जरिए लोग लाखों कमा रहे है। आप अपने गाव से youtube का इस्तेमाल करके videos बना कर online कमाई कर सकते है। इसके लिए बस आपको एक mobile फोन और internet connection की जरूरत पड़ेगी।  

2. Freelancing का काम करके

Freelancing का काम online किया जाता है। इसके जरिए आप किसी के लिए भी online काम कर सकते है। इसके लिए आप fiver, upwork, truelancer और freelancer.com पर अपना account बना कर वहा  पर काम ले सकते है और जो भी आपके अंदर skills  हो जैसे  writing, web designing या फिर  graphic designing करके पैसे कमा सकते है। 

3. Content writing का काम करके

यह हम सभी जानते हैं कि आज का जमाना कंटेंट का जमाना है।  इसीलिए जिस  टॉपिक के बारे में आपको जानकारी हो आप उसके बारे में आर्टिकल्स लिखकर भी पैसा कमा सकते हैं।  आप चाहे तो अपनी खुद की वेबसाइट भी खोल  सकते हैं या फिर किसी के लिए आप राइटिंग का काम कर सकते हैं इसके जरिए आप महीने के 15 से 20000 तक आसानी से कमा लेते हैं। 
इसके लिए आपके पास कंप्यूटर, लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी है। 

4. Blogging karke

ब्लॉगिंग का काम करके लोग लाखों कमा रहे हैं आप अपने गांव में ही बैठे-बैठे अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के जरिए अपनी वेबसाइट बना सकते हैं।  इस वेबसाइट को बनाकर आप इसमें अपने ब्लॉगिंग स्टार्ट करके महीने के लाखों तक कमा सकते हैं।

Offline ke जरिए

Gao Me Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye: Offline ke जरिए घर बैठे आप पैसा कमा सकते है इसके लिए आपके पास थोड़ी बहुत पूंजी, काम करने की काबिलियत का होना जरूरी है।

5. अपनी या फिर किराये की दुकान लेके पैसे कमाए

गांव में आप आसानी से दुकान खोलकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको यह पता करना होगा कि आसपास के लोगों की ज़रूरतें क्या है।  उसी के हिसाब से हम अपनी दुकान में सामान रखकर उसे बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

6. अनाज पीसने की चक्की लगा कर पैसे कमाए

जैसा कि हमसे भी जानते हैं कि गांव में लोगों को अनाज चक्की में पिसवाते हैं ना की पीसा पिसाया फैक्ट्री का अनाज पसंद करते हैं। तो इसके लिए आप अनाज पीसने की चक्की का काम भी शुरू कर सकते हैं, जिसमें की गेहूं, बाजरा और कई तरह के अनाज लोग पिसवाते हैं। तो यह काम भी आप शुरू करके अपनी अच्छी आमदनी कर सकते हैं। 

7. सिलाई करके पैसे कमा सकते है

हमें पता है कि कपड़ा लोगों की जरूरत है, तो सिलाई की भी आवश्यकता पड़ती है और महिलाएं या फिर पुरुष  कपड़े अलग-अलग पहनना  पसंद करते है।  तो अगर गांव की महिलाएं या पुरुष सिलाई का ज्ञान रखते हैं तो आप सिलाई का काम शुरू करके भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

8. बच्चों को tution पढ़ा कर पैसे कमा सकते है

यह हम सभी जानते हैं कि गांव में लोग पढ़े-लिखे थोड़े कम होते हैं।  तो ऐसे में यदि आपको शिक्षा का अच्छा ज्ञान है तो आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ने  का काम भी शुरू कर सकते हैं ।  जिसमें आप महीने का आसानी से 10 से 15000 या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं।  जितने अधिक बच्चे होंगे आप इतनी अच्छी कमाई कर सकते हैं, तो इस जरिए से भी अच्छा  पैसा कमा सकते हैं।

9. मुर्गी और बकरी पालन करके पैसे कमाए

मुर्गी पालन करके और बकरी पालन से भी आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।  मुर्गियों के अंडे बेचने का काम आप शुरू कर सकते हैं और बकरी का दूध बेचकर आप कम से कम 1000 से 1500 प्रतिदिन का कमा सकते है  साथ ही साथ होली के समय और बकरा ईद पर भी बकरा बेचकर आप लाखों तक की कमाई कर सकते हैं।
और मुर्गी पालन करके आप निरंतर प्रतिदिन अंडों की बिक्री करके अपना अच्छा खासा काम शुरू कर सकते हैं
और मुर्गी बेचकर भी आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। 

10. गाव में fast food की दुकान खोलके पैसे कमाए

आज के समय में चाहे कोई शहर का व्यक्ति हो या गांव का fast food  खाना हर कोई पसंद करता है और हर कोई इसका दीवाना है।  अगर आप फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं तो आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।  बस आप अपना डिस्प्ले अच्छा रखिए और नए-नए फास्ट फूड के आइटम्स रखिए जिसमें की समोसा, चाऊमीन, मोमोज, मंचूरियन, चार्ट, गोलगप्पे इत्यादि आइटम्स के जरिए आप कम लागत के साथ बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं
यदि आप भी इस बात से परेशान है की गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो अब आप ये सब तरीके से पैसा कमा सकते है।

Conclusion 

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए: तो दोस्तों इस आर्टिकल के जरिए हमने यह जाना कि किस तरह से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जरिए से अपने ही गांव में बिना कहीं गए या बिना शहर जाए अपनी जगह से ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं जहां पर आप हमारे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करके बिना ज्यादा लागत लगाएं अच्छा कमा सकते हैं। 

गूगल 1 दिन में 50000 कैसे कमाए?

यूट्यूब पर Vlogging कर सकते हैं

गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Leave a Comment