यूपी फ्री साइकिल योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन (UP Free Cycle Yojana in Hindi)

यूपी फ्री साइकिल योजना 2023, फ्री साइकिल सहायता योजना, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन आवेदन, हेल्पलाइन  नंबर (UP Free Cycle Yojana in Hindi) (Free Cycle Sahayta Yojana, Beneficiary, Eligibility Criteria, Documents, Official Website, Application, Helpline Number)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार देगी निर्माण श्रमिकों को साइकिल खरीदने को आर्थिक सहायता

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मज़दूरों की मदद के लिए साइकिल अनुदान योजना शुरू की गयी है। जिसके तहत निर्माण मज़दूरों को प्रदेश सरकार के द्वारा साइकिल खरीदने के लिए अनुदान दिया जायेगा| योजना के तहत श्रमिक को साइकिल खरदीने के लिए 3000 रुपए का अंशदान राज्य सरकार के द्वारा दिया जाएगा। ये अंशदान सीधा लाभार्थी मज़दूर के बैंक खाते में आएगा। यूपी फ्री साइकिल योजना के बारें में पूरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढे।

Free Cycle Yojana Uttar Pradesh in Hindi
Free Cycle Yojana Uttar Pradesh in Hindi

यूपी फ्री साइकिल योजना 2023 (UP Free Cycle Yojana in Hindi)

Table of Contents

योजना का नामयूपी फ्री साइकिल योजना
शुरू किया गयाउत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा
राज्यउत्तर प्रदेश
उद्देश्यमज़दूरों को साइकिल उपलब्ध करवाना
लाभार्थीनिर्माण श्रमिक
आवेदनऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
हेल्पलाइन नंबर/
टोल फ्री नंबर
1800-180-5412
कैटेगरीUttar Pradesh Government Scheme

उत्तर प्रदेश फ्री साइकिल योजना क्या है (UP Free Cycle Yojana in Hindi)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निर्माण श्रमिकों की सहायता के लिए ये योजना प्रारम्भ की है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत ही चलेगी| ये योजना उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को साइकिल खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए है। इस योजना का आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है, योजना का आवेदन फॉर्म सभी आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के स्थानीय कार्यालय मेन जमा किए जाएँगे। आवेदकों की जांच बोर्ड के द्वारा ही की जाएगी| लाभार्थियों को आर्थिक अनुदान सीधे उनके बैंक खाते में ही दिया जाएगा।

यूपी फ्री साइकिल योजना का उद्देश्य (UP Free Cycle Yojana Objective)

  • योजना के द्वारा सरकार निर्माण मज़दूरों को साइकिल खरीदने के लिए आर्थिक मदद देने वाली है।
  • जिससे मज़दूर अपने कार्यस्थल पर काम करने के लिए आसानी से जा सकेंगे।
  • इससे श्रमिकों का रोज़ सार्वजनिक परिवहन में खर्च होने वाला पैसा और समय दोनों बचेंगे।
  • श्रमिक समय पर अपने कार्यस्थल पर पहुँच सकेंगे।

यूपी फ्री साइकिल योजना से श्रमिकों को लाभ (UP Free Cycle Yojana Benefits)

  • जिन श्रमिकों का कार्यस्थल उनके घर से दूर है उन श्रमिकों को रोज़ अपने कार्यस्थल तक जाने में आसानी रहेगी।
  • सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने में उनका रोज़ बहुत सा मूल्यवान समय नष्ट होता है, वो बचेगा।
  • अपने कार्य स्थल तक जाने में मजदूरो का सार्वजनिक या अन्य परिवहन साधनो में होने वाला खर्च बचेगा।
  • कोई उचित यातायात साधन ना होने के कारण कई बार श्रमिक कार्यस्थल पर जा भी नहीं पाते। परंतु साइकिल से वो रोज़ कार्यस्थल पर जा सकेंगे।
  • ये साइकिल श्रमिकों के दैनिक जीवन में उनकी व्यक्तिगत और पारिवारिक जरूरतों को भी पूरा करेगी।

यूपी फ्री साइकिल योजना के लिए पात्रता (UP Free Cycle Yojana Eligibility Criteria)

  • लाभार्थी श्रमिक-भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (सेवाशर्त एवं विनियमन) अधिनियम, 1996 की धारा 12 में उल्लिखित परिभाषानुसार पंजीकृत श्रमिक होना चाहिए।
  • इस योजना के आवेदक निर्माण श्रमिक उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिक होने चाहियें और बोर्ड के द्वारा जारी निर्माण श्रमिक पंजीकरण सर्टिफिकेट उसके पास होना चाहिए।
  • आवेदक का उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निर्माण श्रमिक के रूप में कम से कम 6 महीने पुराना पंजीकरण होना चाहिए।
  • आवेदक निर्माण श्रमिक को पहले कभी केंद्र सरकार या राज्य सरकार से साइकिल खरीदने के लिए कोई आर्थिक अनुदान या साइकिल का लाभ प्राप्त ना हुआ हो।
  • आवेदक उत्तरप्रदेश का निवासी होना चाहिए| और प्रदेश सरकार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र उसके पास होना चाहिए।
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए क्योंकि सहायता राशि सीधे बैंक खाते में ही आएगी।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

आवेदन फॉर्म के साथ जमा किए जाने वाले प्रमाण पत्र व दस्तावेज़ (Documents)

  • कम से कम 6 महीने पहले से पंजीकृत निर्माण श्रमिक को बोर्ड द्वारा जारी और राजपत्रित अधिकारी के द्वारा सत्यापित श्रमिक पंजीकरण सर्टिफिकेट की फ़ोटो कॉपी फॉर्म के साथ संलग्न करनी होगी।
  • साइकिल खरीदने हेतु निर्माण श्रमिक के द्वारा दी गयी अंशदान राशि की रशीद की फ़ोटो कॉपी।
  • सरकार के द्वारा जारी पहचान पत्र जैसे वोटर आई डी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र इत्यादि की फ़ोटो कॉपी।
  • इस संबंध में एक शपथ पत्र कि आवेदक को पहले कभी भी केंद्र या राज्य सरकार के द्वारा साइकिल खरीदने हेतु कोई आर्थिक लाभ या साईकिल का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार में निर्माण श्रामिक के रूप में पंजीकरण करने की प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यूपी फ्री साइकिल योजना आवेदन प्रक्रिया (UP Free Cycle Yojana Application Process)

साइकिल सहायता योजना उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड  के अंतर्गत ही संचालित की जाएगी| अत: आवेदन व अन्य प्रक्रिया भी बोर्ड के कार्यालयो के द्वारा ही पूरी की जाएंगी।

  • उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, की वेबसाइट से निशुल्क आवेदन फॉर्म डाऊनलोड किया जा सकता हैं।
  • बोर्ड की  आधिकारिक वेबसाइट पर होम पेज पर ही सबसे नीचे form का लिंक दिखाई देगा।
  • उस पर क्लिक करने पर डाउनलोड पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर योजना कॉमन एप्लीकेसन फॉर्म का प्रिंट ले लेना है।
  • बोर्ड के स्थानीय कार्यालय से भी निशुल्क आवेदन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है।
  • फॉर्म में मांगी गयी जानकरियों को सही-सही भरने के पश्चात उसके साथ मांगे गए प्रमाण पात्रो की फ़ोटो कॉपी संलग्न करके फॉर्म को बोर्ड के स्थानीय कार्यालय में जमा करवा देना है।

नीचे सूची मेन दिये गए लिंक पर बोर्ड के सभी कार्यालयों के पते दिये गए हैं| अपने निकटतम कार्यालय पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा करवा दें| आवेदन निशुल्क है, आवेदन फॉर्म के साथ कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा

आवेदन फॉर्म Click Here
बोर्ड के स्थानीय कार्यालयों की सूची व पतेClick Here

निर्माण श्रमिक पंजीकरण सर्टिफिकेट सीधे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं

पंजीकरण सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए लिंकClick Here

यूपी फ्री साइकिल योजना के विषय में अन्य जानकारी

  • योजना के तहत प्रदेश सरकार 3000 रुपए की आर्थिक सहायता सीधे श्रमिकों के खाते में भेजेगी| साइकिल श्रमिक खुद क्रय करेंगे| और 3000 रुपए के अलावा साइकिल खरीदने में ख़र्च होने वाली बाकी राशि भी श्रमिक खुद वहन करेंगे।
  • भविष्य में कभी भी बोर्ड के स्थानीय कार्यालय के द्वारा सत्यापन करवाया सकता है| उस समय श्रमिक को आवश्यक सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी और बोर्ड द्वारा मांगे जाने पर आवश्यक प्रमाण पत्र व अभिलेख और साइकिल सत्यापन हेतु प्रस्तुत करनी होगी।
  • सत्यापन प्रक्रिया में असफल होने की स्थिति में बोर्ड के द्वारा वसूली की प्रक्रिया की जाएगी।

यूपी फ्री साइकिल योजना हेल्पलाइन नंबर (UP Free Cycle Yojana Helpline Number)

सरकार ने योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है, ताकि जो लोग इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करना चाहते हैं। अथवा योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज करवाना चाहते हैं वह इस 1800-180-5412 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

होमपेजClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
फॉलो फेसबुकClick Here

FAQ

यूपी फ्री साइकिल योजना किस राज्य में लागू है?

उत्तर प्रदेश

यूपी फ्री साइकिल योजना से लाभ किसे मिलेगा?

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, में कम से कम 6 महीने पहले से पंजीकृत निर्माण श्रमिक को।

क्या यूपी फ्री साइकिल योजना का लाभ अन्य राज्यों के श्रमिकों को भी मिल सकता है?

नहीं, ये योजना केवल उत्तर प्रदेश के निवासी श्रमिकों के लिए ही है।

यूपी फ्री साइकिल योजना की आधिकारिक जानकारी कहाँ मिलेगी?

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की वेबसाइट पर इस योजना की जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं? इस लिंक पर क्लिक करके योजना की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment