E-Ganna App Online: ई गन्ना एप्प यूपी गन्ना पर्ची, मूल कोटा, सरकारी कैलेंडर

E-Ganna App Online, Benefits, E-Ganna App Online Parchi, Calender, Payment, (ई गन्ना एप ऑनलइन, गन्ना एप पर पर्ची कैसे देखें)

E-Ganna App Online: उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा किसानों की आय में वृद्धि के लिए कई तरह के बेहतरीन कार्य किया जा रहे हैं और किसानों को एक से बढ़कर एक बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उत्तर प्रदेश में काफी भारी संख्या में गन्ना किसान है जो गाने की खेती करके अपना जीवन यापन करते हैं तो ऐसे में उनकी आय में वृद्धि के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार उन्हें डिजिटलाइजेशन के साथ जोड़ना चाहती है जिसके चलते यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर की शुरुआत की गई है, जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं।

E-Ganna App Online
E-Ganna App Online

E-Ganna App Online

आर्टिकल का नामई गन्ना एप ऑनलइन
शुरू की गईउत्तर प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के किसान
उद्देश्यगन्ना किसानों घर बैठे गन्ना पर्ची कैलेंडर से संबंधित सभी जानकारी करवाना
राज्यउत्तर प्रदेश
कैटेगरीArticle

E-Ganna App Online सुविधा की पूरी जानकारी

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वर्तमान केंद्र सरकार देश में डिजिटलाइजेशन को प्रोत्साहन दे रही है और हर क्षेत्र में डिजिटलाइजेशन के द्वारा लोगों को सुविधा पहुंच रही है। राज्य सरकारे भी इसमें पीछे नहीं है क्योंकि राज्य सरकारी भी डिजिटलाइजेशन के द्वारा सभी श्रेणी के लोगों को विभिन्न प्रकार की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवा रही है। उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार के द्वारा गन्ना किसानों को भी E-Ganna App Online के द्वारा डिजिटल रूप से कई तरह की सुविधा दी जा रही है जिससे उन्हें काफी लाभ हो रहा है।

अगर आप ई-गन्ना एप्लीकेशन के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो हम आपको बता दे कि यह एप्लीकेशन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुरू की गई है और उसे एप्लीकेशन का लक्ष्य गन्ना किसानों को विभिन्न प्रकार की बेहतरीन सुविधाएं तेजी से सीधे उनके स्मार्टफोन द्वारा उपलब्ध करवाना है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके करना किसान अपने स्मार्टफोन में ही गन्ने की खेती, उसकी जोताई, रकबा, फसल, गन्ना पर्ची कैलेंडर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

E-Ganna App का उद्देश्य

अगर आप E-Ganna App Online सुविधा का उद्देश्य नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दे कि उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा शुरू किए गए E-Ganna App का उद्देश्य राज्य में रहने वाले सभी गन्ना किसानों को विभिन्न प्रकार की सुविधा डिजिटल रूप से उनके स्मार्टफोन में ही उपलब्ध करवाना है। राज्य के सभी गणना किस इस एप्लीकेशन के द्वारा अपने स्मार्टफोन में ही विभिन्न प्रकार की सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे और अपने लाभ में वृद्धि कर पाएंगे।

E-Ganna App Benefits

सरकार द्वारा चलाई जाने वाले एप्लीकेशन और वेब पोर्टल्स के कई तरह के फायदे लाभार्थियों को मिलते हैं। अगर बात की जाए उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार के द्वारा शुरू किए गए E-Ganna App की, तो इस एप्प के द्वारा भी कई तरह के फायदे राज्य में रहने वाले गन्ना किसानों को मिल रहे हैं। अगर आप ई-गन्ना एप्प के बारे में जानने में रुचि रखते हैं तो यह जरूरी है कि आपको इससे संबंधित फ़ायदों के बारे में भी पता हो, तो बता दे की E-Ganna App Benefits काफी सारे हैं जिनमें से कुछ मुख्य इस प्रकार है:

  • E-Ganna App के द्वारा गन्ना पर्ची और भुगतान से संबधित सभी समस्याओं का हल गन्ना किसानों को आसानी से अपने स्मार्टफोन द्वारा ही मिल जाता है।
  • गन्ना पर्ची स्लिप और कैलेंडर से जुड़ी हर तरह की जानकारी इस एप्लीकेशन के द्वारा गन्ना किसान प्राप्त कर पाते हैं, जो उनके लिए काफी सुविधाजनक है।
  • UP E-Ganna App Online Facility के द्वारा गन्ना किसानों को गन्ना पर्ची, मूल कोटा, सरकारी पूर्व कैलेंडर की भी पूरी जानकारी मिलेगी।

E-Ganna App Online

E-Ganna App Online सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा। इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के बाद ही आप इस पर मौजूद सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। अगर आप E-Ganna App Online प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको यह पता होना चाहिये की आखिर E-Ganna App Online कैसे प्राप्त करे? तो बता दे की इसके लिए आपको एक आसान प्रक्रिया का अनुसरण करना होगा, जो इस प्रकार है:

  • सबसे पहले चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए, जिससे की आप आसानी से ई-गन्ना एप्प डाउनलोड कर सके।
  • इस वेबसाइट पर आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप स्टोर में पहुंच जाएंगे।
  • वहां आपको एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद यह आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो जाएगा।

E-Ganna App Online Parchi, Calender, Payment कैसे देखे

इस बात मे कोई दो राय नहीं है की अगर आप E-Ganna App डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको इस पर मौजूद सुविधाओं का लाभ उठाना होगा जो Parchi, Calender, Payment को ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन पर ही देखना है लेकिन उसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर E-Ganna App Online Parchi, Calender, Payment कैसे देखे? तो जानकारी के लिए बता दे कि E-Ganna App Online Parchi, Calender, Payment देखने के लिए आपको निम्न स्टेप्स का अनुसरण करना होगा:

  • एप्प को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करने उसमें भाषा का चयन करे और Register Farmer के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद UGC Code मांगे जाने पर दे अन्यथा Select District के विकल्प पर क्लिक करके अपनी डिस्ट्रिक्ट सिलेक्ट करे।
  • इसके बाद अपने एरिया को चुनकर Village Code और Farmer Code को एंटर करके Add Farmer के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Village का Farmer Code एंटर करे अन्यथा Search by Name के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपने गाँव का नाम सेलेक्ट करें और सामने आने वाली गाना किसने के नाम की सूची में अपना नाम चुने।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी जानकारी आ जाएगी जिसमें आपके पिता का नाम आदि भी शामिल होगा, इस पेज पर दिए गए Confirm के विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपके सामने Calender, Parchi और Sugarcane Receipts आदि या जाएगी इस एप्प पर बेहद ही आसानी से।
होमपेजClick Here
आधिकारिक वेबसाइटClick here
फॉलो फेसबुकClick Here

निष्कर्ष

उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश की गन्ना किसानों को डिजिटाइजेशन का लाभ उठाते हुए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ‘E-Ganna App Online’ लाया गया है, जिसे डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में ही गन्ना किसान कई प्रकार की बेहतरीन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। परंतु कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है और यही कारण है कि हमने इस लेख में E-Ganna App Online सुविधा की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी है, जिससे की गन्ना किसान इसका लाभ उठा पाए।

FAQ

प्रश्न: गन्ने की पर्ची देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

उत्तर: उत्तर प्रदेश में गाने की पर्ची देखने के लिए आपको सरकार द्वारा अधिकारी के एप्लीकेशन का उपयोग करना चाहिए जो कि ई गन्ना एप्प है।

प्रश्न: E-Ganna App Online डाउनलोड कहां से करें?

उत्तर: अगर आप ई गन्ना एप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे आप प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर में से जाकर सीधे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रश्न: शुगर मिल की पर्ची कैसे देखें?

उत्तर: अगर आप शुगर मिल की पर्ची ऑनलाइन देखना चाहते हो तो इसके लिए आप उत्तर प्रदेश कि राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रहे ई गन्ना एप्प का इस्तेमाल कर सकते हो।

अन्य पढ़ें –

Leave a Comment